आगंतुक गणना

4518934

देखिये पेज आगंतुकों

Women farmer trainees visited ICAR-CISH

महिला कृषक प्रशिक्षुओं का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, रहमानखेड़ा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत दिनांक 05.09.2019 को उत्तर प्रदेश के झाँसी, उरई और ललितपुर जिले से 45 ग्रामीण महिला कृषक प्रशिक्षुओं ने भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र और प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। प्रशिक्षुओं को संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा फल और सब्जियों के प्रसंस्करण और उनके मूल्य संवर्धन के बारे में जानकारी दी गयी। श्री सुभाष चंद्रा (वैज्ञानिक, एसजी) ने अमरुद की गुणवत्ता वाले फलों के उत्पादन के एस्पेलियर तरीके, कंटेनर खेती, संरक्षित खेती आदि के बारे में बताया। श्री अरविंद कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने महिला कृषक प्रशिक्षुओं के संस्थान प्रक्षेत्र के भ्रमण का समन्वय किया।

State Agricultural Management Institute, Rehmankhera sponsored 45 rural women farmer trainees from Jhansi, Orai and Lalitpur district of Uttar Pradesh visited the experimental field and laboratories of ICAR-CISH, Rehmankhera on 05.09.2019. Trainees were guided about processing of fruit and vegetables and their value addition by the experts of Institute. Shri Subhash Chandra (Scientist, SG) underlined the trainees about espalier methods of quality fruit production of guava, container farming, protected cultivation etc. Shri Arvind Kumar, Senior Technical Officer coordinated the experimental field visit of women farmer trainees.